My world...dreams and questions....

Saturday, March 18, 2006

Zindagi

ज़िन्दगी का सफ़र तो गुज़र जायेगा,
मन्ज़िलें और काफ़िले न रुकेंगे,
मौजों को साहिल न भी न मिला तो क्या,
वो न रुके है न रुकेंगे ।


कह्ते हैं हँसते-हँसते कट जायेगा यह सफ़र,
अंधेरों से जीत कर होती है फिर सेहर,
राहों में आयी मुश्किलों को पार कर लोगे,
तब आयेगी तुम्हारे इन्तेज़ार में खड़ी मँज़िल नज़र ।


काफ़िर जान ले यह सच ज़िंदगी के,
न जाये ज़िन्दगी कि यह लेहर बह,
सोचो मत क्या हुआ है अब तक,
उसके बारे में सोचो जो रह गया है ।


उजालों का इंतेज़ार करते करते
रात की तारीखी में कहीं खो न जाना,
ज़िन्दगी के ग़मों को याद करते करते,
वो हँसी के पलों को कभी ना भुलाना ।


12 मार्च 2006


Life is a topic, oh well nt a topic, something that i ve loved to write about always! And here is another one, a further step on its journey in life....
I know I must have made a lot of spelling mistakes, n a lot of other errors in this...excuse me for this ... I am pretty new to writing poetry in hindi , just about 4-5 months old... though i ve explored my passion for writing in English for abt 5 years now! Any help, suggestions, corrections highly appreciated....
P.S. : Thanks Adi, for suggesting me how this was to be done. I always wrote my Hindi stuff in English but it somehow lacked the flavour!!

Labels: ,

3 Comments:

Post a Comment

<< Home