My world...dreams and questions....

Monday, July 03, 2006

Aansoo

I read the following post written by Gaurav....... And on its lines i continued....


कभी दुख में कभी खुशी में आते हैं आँसू,
ना जाने किस की याद दिलते हैं आँसू,
मैं अभी तो पलकें सुका कर आयी थी,
न जाने फिर क्युँ आ जाते हैं आँसू ।

कभी भीड में कभी तन्हाई में आते हैं आँसू,
कभी खामोशी से कभी सिसकियों के साथ आते हैं आँसू,
करती हूँ कोशिश इन्हे समझाने - बुझाने की,
न जाने क्युँ सुनना नहीं चहते हैं यह आँसू ।

कभी वजह से कभी बेवजह आते हैं आँसू,
कभी हंसाते कभी रुलाते हैं बहुत सताते हैं आँसू,
कभी सवाल तो कभी जवाब बन कर तो कभी
यादोँ की तरह सिमट जाते हैं आँसू ।

Labels: ,